दोस्तपुर: कस्बे में दुर्गा पूजा महोत्सव अब अपने अंतिम दौर विसर्जन की तरफ अग्रसर है | मंगलवार से विसर्जन यात्रा प्रारम्भ होगी जो बुधवार देर रात तक चलेगी | भक्त माँ की प्रतिमाओं का भीगी आँखों के साथ विसर्जन करेंगे और माँ से प्रार्थना करेंगे कि अगले वर्षं फिर माँ उन्हें आशीर्वाद देने जल्दी ही आये |
बहराइच जनपद में विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद प्रशासन पूरी तरह से सावधान मुद्रा में हैं| विसर्जन को लेकर पुलिस कहीं से कोई कसर रखने के मूड में बिलकुल नहीं है, खुद कप्तान सोमेन बर्मा ने सोमवार की दोपहर क़स्बा दोस्तपुर का दौरा किया और सुरक्षा के इंतजामों को परखा | कप्तान ने कस्बे के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों का दौरा किया और साथ ही वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के लिए मातहतों को स्पष्ट निर्देश देने के साथ पेंच भी कंसे|
कप्तान ने लगभग पूरे विसर्जन शोभा यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण किया, उन्होंने सड़क के किनारे से ईंट , पत्थर आदि भी हटवाए जाने के निर्देश दिए | साथ ही मंजूषा नदी के पास पोखरे पर भी सुरक्षा का जायजा लिया | कप्तान ने साफ़ शब्दों में कहा किसी भी प्रकार का भी बवाल अगर हुआ तो कठोरतम कार्यवाही के जाएगी |
वहीँ पूरे कस्बे में पुलिस सोमवार से ही ड्रोन कैमरों से कड़ी निगरानी कर रही है | थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से एहतियात और सतर्कतता बरत रही है, विसर्जन को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जरा सी उद्दंड हरकत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी |
Post a Comment