धन्वंतरि प्रकटोत्सव और आरोग्य भारती स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य के लिए जागरूकता की अलख


सुल्तानपुर – आरोग्य भारती की जिला इकाई (कुशभवनपुर) सुल्तानपुर ने भगवान धन्वंतरि का प्रकटोत्सव और संस्था का स्थापना दिवस रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज, शाहगंज में अत्यंत धूमधाम से मनाया। काशी प्रांत के सह सचिव डॉ. अभिषेक पांडे के धन्वंतरि स्तवन के साथ शुभारंभ हुआ, जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, और दीप मंत्र की मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को अलौकिक बना दिया।


सुल्तानपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री प्रकाश जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया और अपने वक्तव्य में आरोग्य भारती के उद्देश्यों की महत्ता समझाते हुए संगठन के समाज में योगदान पर जोर दिया। प्रमुख अतिथि और ख्यातिप्राप्त सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में वर्तमान समय की गंभीर बीमारियों—जैसे कैंसर, डायबिटीज, थायराइड, और उच्च रक्तचाप—से बचने के लिए जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने स्वस्थ दिनचर्या और संतुलित खान-पान के महत्व को भी रेखांकित किया।


अतिथियों का अभिनंदन उपाध्यक्ष डॉ. अनिल पांडे, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ. दीपक दुबे, खंड संयोजक श्रीकांत तिवारी, खंड संयोजक श्री गौरी शंकर तिवारी और श्री जितेंद्र सिंह ने आरोग्य संपदा भेंट कर किया, जिससे कार्यक्रम में एक आत्मीयता का माहौल बना।


जिला अध्यक्ष और काशी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य डॉ. घनश्याम अग्रहरि ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस भव्य कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ. एस.के. गोयल, डॉ. आर.एन. सिंह, डॉ. सुनील मिश्रा, डॉ. सीता शरण त्रिपाठी, डॉ. आर.सी. पांडे, डॉ. देवी रमन त्रिपाठी, डॉ. काजल, डॉ. संगीता श्रीवास्तव, डॉ. संदेश, और डॉ. अजय कुमार दुबे जैसे शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।


कार्यक्रम का समापन डॉ. नव्या अग्रहरि द्वारा शांति पाठ से हुआ, जो कि पूरे आयोजन में एक शांतिमय और सकारात्मक संदेश दे गया। इस पूरे आयोजन में प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा सिंह और शिक्षिकाओं का अमूल्य सहयोग रहा, जिसने इसे एक सफल और यादगार समारोह बना दिया।


Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget