दोस्तपुर: कस्बे के दुर्गा पूजा पंडालों से माँ की प्रतिमाएं पूजन के उपरांत विसर्जन शोभा यात्रा के लिए वाहनों पे तैयार रथों पर सवार हो चुकी हैं | चौबीस घण्टे से अधिक समय तक चलने वाले इस भव्य विसर्जन शोभा यात्रा के लिए प्रशासन भी लगातार मैराथन बैठकें कर रहा है और सुरक्षा के भारी इंतजाम भी जुटाए जा रहे हैं|
इसी क्रम मे किसी भी चूक से बचने के लिए थाना दोस्तपुर परिसर में उपजिलाधिकारी उत्तम तिवारी व क्षेत्राधिकारी विनय गौतम के द्वारा सभी समितियों एवं विभिन्न धर्मों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों की मीटिंग की गयी। सीओ ने कहा किसी भी प्रकार की धार्मिक अफवाहों से बचें साथ ही उनके द्वारा त्यौहारों को शान्ति व सद्भावना के साथ मनानें की अपील भी की गयी। एसडीएम द्वारा शासन/प्रशासन के उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों तथा निर्देशों से भी अवगत कराया गया और मिल-जुल कर रहनें तथा समाज में सौहार्द बनाये रखनें की अपील की गयी।
एसडीएम ने कस्बे को चार जोन में बाँट दिया और प्रत्येक जोन में अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी हैं | तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल सभी की तैनाती की गयी है| माहतहतों से एसडीएम ने कहा पूरे विसर्जन पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाइये, ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही करने वाले के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए प्रसाशन ने एक जेसीबी और ट्रेक्टर को भी स्टैंड बाई मोड में रखा है |
बैठक में प्रतिमा विसर्जन के पारम्परिक मार्ग को लेकर भी चर्चा हुई और मार्ग में कुछ परिवर्तन करने का प्रस्ताव भी रखा गया जिस पर समितियों की सहमति नहीं बन पायी | केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया इस बार विसर्जन में रथों की नंबरिंग के भी इंतजाम किये हैं, जो मूर्ति जिस क्रम में चौक पर आती जायेगीं उन्हें सीरियल से नंबर मिलते जायेगें और पंडाल उसी क्रम में विसर्जन भी करेंगे |
बैठक के उपरांत प्रसाशनिक अमले ने तमाम अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों बैंक रोड, अस्पताल रोड पर फ्लैग मार्च किया और शाहीपुल स्थित विसर्जन स्थल मञ्जूषा नदी के पास बने पोखरे पर इंतजामों का जायजा लिया, जहाँ पर कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश से कीचड एवं जलभराव हो गया था जिम्मेदारों द्वारा रॉबिश आदि डालकर सड़क से पोखरे तक के मार्ग एवं पोखरे के चारों तरफ के चबूतरे को सही करवा दिया गया है |
बताते चलें बहराइच में विसर्जन यात्रा में एक व्यक्ति की मौत की बाद हुए भारी बवाल एवं आगजनी की घटना के बाद से प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है और पूरे कस्बे की कड़ी निगरानी कर रहा है| वहीँ भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है|
बीते सोमवार को कप्तान सोमेन बर्मा ने दोस्तपुर में विसर्जन को लेकर सुरक्षा इंतजामों को धरातल पे परखने ले लिए खुद दौरा किया उसके बाद कस्बे में भ्रमण कर कस्बे की मिश्रित आबादी के बीच हालातों को समझा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के लिए मातहतों को स्पष्ट निर्देश देने के साथ पेंच भी कंसे थे|
Post a Comment