सुल्तानपुर : आज दिनांक 19.6.2019 को दिनांक 12•6•2019 को नवनिर्वाचित सदस्यो के तत्वाधान मे एसोसिऐशन बोरिग टेक्नीशिएन लघु सिंचाई विभाग जनपद सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का सपथ ग्राहण समारोह जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमरदेव सिंह यादव अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग ने नवीन कार्यकारिणी के सदस्यो को बधाई एवम शुभकामनाये दिया ।
मुख्य आगंतुक प्रांतीय कार्यकारिणी के पूर्व अध्यक्ष श्री हौसला प्रसाद मिश्र वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार सिंह प्रीतम महामंत्री श्री आनंद प्रताप सिंह प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह जनपद अयोध्या के महामंत्री श्री अवधेश प्रताप मिश्र जनपद बाराबंकी के अध्यक्ष श्री सुमंत सिंह जनपद लखनऊ के अध्यक्ष श्री बाल कृष्ण यादव जनपद प्रयागराज के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार पाल वह ज्योति तिवारी जनपद बहराइच जय मंत्री श्री अरुण कुमार शुक्ला के साथ-साथ जनपद सुल्तानपुर की सुश्री श्यामलता सिंह श्रीमती ज्ञान कुमारी श्री सूर्य सेन रवि श्री गोरख प्रसाद यादव श्री राम कुमार मौर्य के साथ जनपद इकाई के अनेक घटक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
सभा का संचालन श्री श्याम यादव अवर अभियंता लघु सिंचाई ने किया । सुल्तानपुर में शपथ ग्रहण समारोह में निम्न पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया ।अध्यक्ष श्री रामसेवक सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जयकुमार सिंह, मंत्री राजेश प्रताप श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष श्री मेवालाल,संपरीक्षक श्री अमित कुमार,चेयरमैन मोहम्मद उमर अली।
इस भव्य समारोह का समापन शाम 5:00 बजे मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग सुल्तानपुर द्वारा किया गया ।
Post a Comment
it is a naturally occurring, yellowish-black liquid found inside the earth surface. And it can be refined as a fuel. The consumption of petrol and diesel is increasing day-by-day as the world is developing. The rapid increase in demand of petrol and diesel leads to increase in the price of the petrol and diesel product. It is one of the most important source for economic development of the country. https://hs.news/gold-price-downed-and-silver-price-hiked/