शैलजा कांत तिवारी |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Tue, 25 Aug 2020; 05:40:00 PM
PM मोदी ने डोम राजा को सनातन परंपरा का संवाहक बताते हुए कहा कि वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे। पिछले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जगदीश चौधरी प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक बने थे।लंबे समय से जांघ में घाव की समस्या से परेशान डोम राजा ने मंगलवार को अंतिम सांस ली
पीएम मोदी ने ट्विट कर कहा, 'वाराणसी के डोम राजा जगदीश चौधरी जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। वे काशी की संस्कृति में रचे-बसे थे और वहां की सनातन परंपरा के संवाहक रहे। उन्होंने जीवनपर्यंत सामाजिक समरसता के लिए काम किया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजन को इस पीड़ा को सहने की शक्ति दे।'
प्रस्तावक बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा था, ‘पहली बार किसी राजनीतिक दल ने हमें यह पहचान दी है और वह भी खुद प्रधानमंत्री ने। हम बरसों से लानत झेलते आए हैं। हालात पहले से सुधरे जरूर हैं, लेकिन समाज में हमें पहचान नहीं मिली है और प्रधानमंत्री चाहेंगे तो हमारी दशा जरूर बेहतर होगी।’
Post a Comment