सुलतानपुर: बीते सोमवार को हुई आबकारी सिपाही की हत्या के मुख्य आरोपी के घर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। जिले के अहलदादपुर चौबे का पुरवा गांव में सोमवार को हुई आबकारी सिपाही सुनील कुमार यादव की हत्या मामले में मुख्य आरोपित के पिता व चंचल नामक युवक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के घर से चार हजार 185 पौव्वा देशी शराब को कब्जे में लिया गया। बाजार में इसकी कीमत करीब तीन लाख 35 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह अवैध शराब हत्याकांड के मुख्य आरोपी लवकुश मिश्रा की बतायी जा रही है। पुलिस मुख्य आरोपी लवकुश के पिता ओम प्रकाश व हत्याकांड में नामजद चंचल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बीते सोमवार को हुई इस घटना को लेकर पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार काम कर रही हैं।
आपको बाद दें कि आबकारी सिपाही की हत्या का मुख्य आरोपी लवकुश मिश्रा चांदा थानाक्षेत्र के गारवपुर में देशी शराब का ठेका चलाता है। सूत्र बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से शराब की तस्करी में लिप्त था। वहीं पूछताछ में आरोपी के पिता ओम प्रकाश ने आबकारी अधिकारियों को बताया कि उसके घर से बरामद शराब को उसका बेटा लॉकडाउन के दौरान लाकर घर में लाकर रखा था। यहीं से वह अपने नेटवर्क में शराब की डिमांड होने पर लोगों को सप्लॉई करता था।
Post a Comment