सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue,25Aug 2020; 10:02:00 PM
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सहकारी समितियों हेतु 1056.250 मी0 टन यूरिया भेजी गई है।
उन्होंने बताया कि सभी जिम्मेदारों को समितियों पर भेजी गई यूरिया का वितरण अपने पर्यवेक्षण में पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही कराने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा यूरिया की बिक्री दर रुपए 266.50 प्रति बोरी निर्धारित की गई है, साथ ही उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रति किसान 2 बोरी यूरिया वांछित साक्ष्य प्राप्त कर उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि अधिक से अधिक किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जा सके।
Post a Comment