अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 08:40:00 PM
सेमरी बाजार सुल्तानपुर:
यूरिया खाद की फर्जी तरीके से किए गए बिक्री की जांच को दबाने में जुटी सहकारिता विभाग।
यूरिया खाद के लिए जहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है वहीं विकासखंड जयसिंहपुर की तीन सहकारी समितियों ने एक ही गांव के 5 लोगों के नाम से 1610 बोरी यूरिया खारिज करके फर्जीवाड़े का कीर्तिमान हासिल किया है ।
बताते चलें कि सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की बिक्री के लिए पास मशीन से निकली हुई पर्ची से ही किसानों को खाद दिऐ जाने का निर्देश जारी है ।फिर भी निरंकुश निर्भय,निघर्घट व लापरवाह विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से साधन सहकारी समिति बिरसिंहपुर, भीखूपुर व महमूदपुर सेमरी के प्रभारियों ने 1610 बोरी यूरिया खाद एक ही गांव के 5 लोगों के नाम से बिक्री कर दिया।जो किसी भी समिति क्षेत्र के न तो किसान हैं और न ही खतौनी धारक ही हैं।
फर्जीवाड़े की जानकारी तब प्राप्त हुई जब निदेशक कृषि भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ ने 6 अगस्त को पत्र जारी कर जनपद सुल्तानपुर को सूची उपलब्ध कराई। सूची के आधार पर फर्जीवाड़े की जांच जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं एसडीएम जयसिंहपुर को सौंपी।जिस पर सहकारिता विभाग लीपापोती करने के लिए सभी प्रभारियों से यह लिखवाकर लिया है कि पास मशीन के न चलने के कारण ऐसा किया गया है। यह विभाग के भीतर फैले भ्रष्टाचार को बचाने व छुपाने की गहरी साजिश है।
Post a Comment