अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Thu, 27 Aug 2020; 04:22:00 PM
Last Updated: Thu, 27 Aug 2020; 04:22:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजयमल यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना बल्दीराय की पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नेवादा मोड़ मजेर हैधनाकला से हिस्ट्रीशीटर अपराधी विजय यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी ग्राम डड़वा मजरे केवटली को एक तमंचा 315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया। पकडे गए अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास है, वर्ष 2014 में उस पर यूपी गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही भी हो चुकी है। इस कार्यवाही में उ0नि0 विकास गौतम, हे0का0 कमलेश पटेल एवं कां0 हरिप्रसाद विक्रम शामिल रहे।
आपको बता दें कि आजकल बल्दीराय पुलिस एक के बाद एक अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए अपराध पर अंकुश लगा रही है।
Post a Comment