Updated: Fri, 21 Aug 2020; 09:20:00 PM
परिवहन आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रदेश के परिवहन कार्यालय में मोटर वाहनों को दिये जाने वाले अधिसूचित अति आकर्षक/आकर्षक/महत्वपूर्ण पंजीयन नम्बर के ऑनलाइन आरक्षण की व्यवस्था इस कार्यालय में पूर्व से लागू है। वर्तमान में प्रचलित/चालू पंजीयन सीरीज यू0पी0 44 BA (गैर परिवहनयान वाहन) आज पूर्ण हो गयी है तथा नई पंजीयन सीरीज यू0पी0 44 BB (गैर परिवहनयान वाहन) प्रारम्भ की जानी है। इस यू0पी0 44 BB सीरीज से वी0आई0पी0 नम्बरों की ई-ऑक्सन सेवा प्रारम्भ होगी।
सुलतानपुर: सतत् विकास लक्ष्य विषयक जनपद स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के दिशा निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जिला ग्राम्य विकास संस्थान दूबेपुर के तत्वाधान में ‘‘सतत् विकास लक्ष्य विषयक कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
सुलतानपुर: PM योजना के अन्तर्गत जल संचयन हेतु लघु तालाब खुदवाने के लिये इच्छुक किसान कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु तालाब योजना में जनपद में सामान्य वर्ग के कृषकों हेतु 15 एवं अनुसूचित जाति के कृषकों हेतु 05 कुल 20 लघु तालाब कृषकों के निजी खेतों में तालाब खुदवाने हेतु इच्छुक कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इसके अन्तर्गत एक कृषक को लघु तालाब पर मृदा कार्य का 50% अनुदान अनुमन्य है।
सुलतानपुर: CO विजयमल यादव समेत 37 नए कोरोना मरीज मिले
सीओ बल्दीराय विजयमल यादव समेत 37 नये मिले कोरोना मरीज मिले हैं । लखनऊ लैब टेस्ट में 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई । एंटीजन टेस्ट में 23 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव। UPCOVID19TRACKS.IN पोर्टल पर जिले के 4 नये केस अंकित हुए। जिले में अब 1751 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित।
सुलतानपुर: यूरिया की कमी पर कांग्रेस का प्रदर्शन, SDM नें लिया ज्ञापन
यूरिया की कमी पर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। SDM ने कांग्रेस कार्यालय जाकर ज्ञापन लिया। ज्ञापन में यूरिया की कमी और ओवररेटिंग प्रमुख बिंदु रहे।
सुलतानपुर: चांदा पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ दो को लिया हिरासत में
चांदा पुलिस द्वारा राम लखन निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद उम्र 20 वर्ष नि0 देवाढ़ा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के पास से एक अदद 12 बोर अवैध तमन्चा व 01 जिन्दा 12 बोर कारतूस और गुड्डू निषाद पुत्र राम केवल निषाद नि0 देवाड़ा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर के पास से एक अदद 315 वोर अवैध तमन्चा व 1 जिन्दा 315 वोर कारतूस बरामद किया। दोनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
सुलतानपुर: अवैध शराब के साथ कूरेभार पुलिस ने पकड़ा
कूरेभार पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ हितई उर्फ सुकई पुत्र मातादीन, नि0- खुनका बहादुपुर थाना- कूरेभार, जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी को अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।
सुलतानपुर: शांति-भंग में 21 चढ़े पुलिस के हत्थे
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना लम्भुआ से 03, थाना को0नगर से 03, थाना कूरेभार से 03, थाना मोतिगरपुर से 05, थाना जयसिंहपुर से 03, थाना बल्दीराय से 04 कुल 21 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सुलतानपुर: असमंजस के बीच खुली "दोस्तपुर बाजार"
कोरोना कंटेनमेन्ट की वजह से दोस्तपुर बाजार काफी दिनों से बंद पड़ा था। सुबह पता चला की आज बाजार खुलेगी, और काफी हद तक दुकानें खुल भी गयी जिस पर प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया ने SDM कादीपुर से संपर्क किया तो जवाब आया की अभी दुकानें बंद रहेगी और 24 को खुलेगी। परन्तु एक बार खुली बाजार असमंजस के बीच खुली ही रही।
सुलतानपुर: नगर पंचायत कार्यालय दोस्तपुर में कैप लगाकर हुई कोरोना की जांच
नगर पंचायत कार्यालय दोस्तपुर में कैप लगाकर कोरोना की जांच की गयी। इस मौके पर नगर पंचायत कर्मियों के अलावा SDM कादीपुर महेंद्र कुमार, CO सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह SHO दोस्तपुर, वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन मिश्रा भी मौजूद रहे। कुल 100 लोगों की जांच हुई जिसमे दो संक्रमित मिले जिसमे शिवाकांत पुत्र रामआसरे ग्राम मकरहा एवं रविंद्र पुत्र राम लखन निवासी बरवा शामिल हैं।
Post a Comment