अमित पांडेय, जयसिंहपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 21Aug 2020; 08:38:00 PM
सेमरी बाजार, सुलतानपुर: नाले में तब्दील अधूरी निर्मित सेमरी बाजार की सड़क के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने मिट्टी की सीबीआर कराने के लिए मिट्टी का नमूना लिया ।अवर अभियंता के अनुसार इस सड़क के लिए विधायक सीताराम वर्मा का सहयोग मिला है।
बाजार के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एस .के. चौहान अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने सेमरी बाजार से वाया बिरसिंहपुर से वेलवाई जाने वाली नाले में तब्दील सड़क को सीसी बनाने के लिए दो स्थानों से मिट्टी का नमूना लिया।
श्री चौहान अवर अभियंता ने बताया कि ली गई मिट्टी का नमूना सीबीआर (कैलिफोर्निया बेरिंग रेसिओ ) की जांच के लिए अन्वेषणालय लखनऊ प्रेषित किया जाएगा। मिट्टी की जांच हो जाने के पश्चात रिपोर्ट आ जाने के बाद सड़क को सी .सी. रोड बनाया जाएगा ।
अभियंता के अनुसार सी.सी.रोड 7 मीटर चौड़ी होगी । सड़क के दोनों तरफ डेढ़ फुट की नाली का निर्माण जल निकासी के लिए किया जाएगा।विधायक सदर सीताराम वर्मा के इस पहल से बाजार वासियों खुशी का माहौल है।
Post a Comment