अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 04:39:00 PM
Last Updated: Fri, 28 Aug 2020; 04:39:00 PM
सुलतानपुर: दोस्तपुर थाना अंतर्गत कटघरापट्टी निवासिनी एक महिला ने अपने गाँव के ही निवासी रुस्तम पुत्र यासीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रुस्तम ने जन्मदिन कि मिठाई बताकर उसके घर के 6 सदस्यों को विषैली मिठाई खिला दी जिससे परिवारीजन बेहोश हो गए।
इस मामले में दोस्तपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मो0रुस्तम पुत्र मो० यासीम निवासी-कटघरा पट्टी,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Post a Comment