सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Tue, 25Aug 2020; 07:03:00 PM
अमेठी: जिले मे अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर बीते दिन चोरी की योजना बनाते हुये 2 शातिर अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह व भारत पासी पुत्र गुरुदीन को गड़ेहरी नहर पुल के पास से समय 11:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया जिसके लिए पुलिस नें प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल के कब्जे से 1 अदद तमंचा, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 अदद लोहे की सरिया तथा अभियुक्त भारत पासी के कब्जे से 1 अदद अवैध चाकू व 1 अदद लोहे की सरिया तथा एक चाभी का गुच्छा जिसमें विभिन्न तालों की 7 अदद चाभियाँ बरामद हुई ।
प्रेस नोट से मिली जानकारी के मुताबिक राजकुमार के खिलाफ विभिन्न थानो मे 21 मुकदमे तो भरत पासी के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल थाना मोहनगंज का टॉप-10 अपराधी है।
राजकुमार सिंह उर्फ रजवल पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह नि0 पूरे रामसिंह मजरे मिर्जागढ़ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी तो वहीं भारत पासी पुत्र गुरुदीन नि0 पूरे कोइली पासी मजरे बहुआ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के निवासी है।
Post a Comment