9 बज गए भइया: सुलतानपुर की बड़ी ख़बरें एक साथ

सुलतानपुर: जिले में शांति व्यवस्था भंग के आरोप में 44 पर कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 03, थाना दोस्तपुर से 02, थाना करौदीकला से 01, थाना अखण्डनगर से 10, थाना लम्भुआ से 03, थाना कादीपुर से 02, थाना कुडवार से 07, थाना कूरेभार से 01, थाना बल्दीराय से 08, थाना गोसाईगंज से 02, थाना मोतिगरपुर से 03, थाना को0देहात से 02 कुल 44 व्यक्तियों को अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

सुलतानपुर: कोरोना से बचाव के लिए बैठक में जिलाधिकारी ने कांटेक्ट ट्रेसिंग पर दिया जोर

जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कोविड-19 की एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार रात्रि 10 बजे की। बैठक में उन्हांने कोविड-19 के बचाव हेतु अब तक किये गये प्रयासों की जानकारी दी। बैठक के पश्चात कोविड-19 कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कन्टैक्ट ट्रैसिंग के लिये विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे कम से कम 3 अधिकतम 5 बार किया जाय । बैठक में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से पाजिटिव केसों को चिन्हीकृत कर लक्षण अनुसार इलाज हेतु कार्यवाही की जाय।

सुलतानपुर: मोतिगरपुर के भवानीपुर कोटेदार ने घटतौली के विरोध पर ग्रामीणों को पीटा 

मोतिगरपुर थानांतर्गत भवानीपुर में कोटेदार घटतौली कर रहा था। जिसका विरोध गाँव के कुछ ग्राहकों ने किया जिसपर कोटेदार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों को पीटा । ग्रामीणों में महिलाएं भी शामिल थी। ग्रामीणों की शिकायत का पत्र सोशल मिडिया में वायरल है जिसमें सात पीड़ितों ने थानाध्यक्ष मोतिगरपुर को संबोधित करते कार्यवाही की मांग की है । मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।

सुलतानपुर: दोस्तपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी को भेजा जेल

दोस्तपुर पुलिस द्वारा तजुद्दीनपुर में हुई घटना में जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त कलीम खाँ पुत्र असलम खाँ निवासी ग्राम अहेथा (छतरपाल) थाना बेवाना जनपद अम्बेडकर नगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ़्तारी उ0नि0 कालिका प्रसाद, उ0नि0 आदित्य कुमार यादव, का0 विनोद पाल, का0 यासिर अंसारी की टीम द्वारा की गयी।

सुलतानपुर: आर्म्स एक्ट में कूरेभार पुलिस ने दो को भेजा जेल

थाना कूरेभार पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मुकेश कुमार मौर्या पुत्र बुद्धिराम मौर्या, नि0- हरना हरौरा, थाना- कूरेभार जनपद सुलतानपुर को 01 अदद 315 बोर तमंचा के साथ एवं फूलचन्द पुत्र स्व0 रामजग, नि0- सेवरा, थाना- कूरेभार जनपद सुलतानपुर को 01 अदद 12 बोर तमंचा व 01 अदद 12 बोर कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

सुलतानपुर: गैंगरेप के आरोपियों को लम्भुआ पुलिस ने पकड़ा

लम्भुआ पुलिस द्वारा गैंगरेप एवं एसएसी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में वांछित अभियुक्त शुभम सिह उर्फ सूर्याश सिह पुत्र जमीदार सिह एवं संदीप यादव पुत्र राम शिरोमणि यादव निवासी गण ग्राम मल्हीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

सुलतानपुर: अवैध चाकू के साथ कुड़वार पुलिस ने लिया हिरासत में।

कुडवार पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अपराधी दूधनाथ पुत्र शम्भू निवासी अतागंज मजरे हसनपुर थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को बन्धुआकला गांव के पास से नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया ।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget