9 बज गए भइया: बड़ी ख़बरें- सही और सटीक अंदाज सिर्फ़ प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया पर!

प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 20 Aug 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: गणेश चतुर्थी एवं मोहर्रम में पण्डाल व शोभायात्रा पर पाबंदी

जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण से पूरा जिला प्रभावित है। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी एवं 30 अगस्त, 2020 को मोहर्रम का त्यौहार आयोजित होंगे। गृह मंत्रालय भारत सरकार की कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुए उक्त त्यौहार सादगी से मनाया जाय। इन त्यौहारों पर कोई भी पंडाल स्थापना न की जाय, जुलूस, झांकी न निकाली जाय एवं किसी भी दशा में भीड़ एकत्रित न होने पाये। पूरे जनपद में धारा-144 लागू है, जिसका अनुपालन कड़ाई से किया जाय।
सुलतानपुर: कोरोना महामारी अधिनियम के अंतर्गत 1577 लोगों की गिरफ्तारी

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2179 व्यक्तियों में से 2173 व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 06 व्यक्ति शेष है | जनपद में 127178 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे में 127178 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है | महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 619 एफ0आई0आर0 तथा 1577 व्यक्तियो की गिरफ्तारी की गयी है।  
जिले मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 24775 नमूने लिए गए जिसमे से 23453 नमूनों की जाँच प्राप्त हुयी। 1322 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है।
सुलतानपुर: युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए कहानी, कविता एवं निबन्ध की होगी प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ द्वारा युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कहानी, कविता एवं निबन्ध के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जा रही है। प्रविष्टियाँ भेजने की अन्तिम तिथि 09 अक्टूबर, 2020 निर्धारित की गयी है तथा आवेदकों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है। प्रविष्टियाँ निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तम टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गाँधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226001 के पते पर भेजी जायेंगी। इच्छुक युवा रचनाकार अधिक जानकारी के लिये प्रभारी प्रोत्साहन डॉ0 अमिता दूबे के दूरभाष संख्या 9455004793 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रूपये 7000/-, द्वितीय पुरस्कार 5000/-, तृतीय पुरस्कार 4000/- एवं सांत्वना पुरस्कार (2) रूपये 2000/- संस्थान द्वारा दिया जायेगा।
सुलतानपुर: जिलाधिकारी ने 4 SDM के कार्यक्षेत्र में बदलाव किये

जिलाधिकारी सी० इंदुमती ने जिले में तैनात 4 SDM अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किये हैं। जारी आदेश के अनुसार विधेश को उप जिलाधिकारी लम्भुआ से उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर, राम अवतार को उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर से उप जिलाधिकारी लम्भुआ, राजेश कुमार सिंह को अपर उप जिलाधिकारी सदर से उप जिलाधिकारी बल्दीराय के साथ अपर उप जिलाधिकारी सदर एवं NH56 का इंचार्ज, प्रिया सिंह उप जिलाधिकारी बल्दीराय को फ़िलहाल अतिरिक्त अधिकारी बनाया गया है।
सुलतानपुर: बल्दीराय पुलिस नें हिस्ट्रीशीटर को तमंचे के साथ और अवैध शराब के साथ 3 को पकड़ा

बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर प्राइमरी पाठशाला इसौली के सामने सड़क पर बनी पुलिया से टॉप-10 अपराधी/ हिस्ट्रीशीटर मुसम्मी (1) कदीर पुत्र शब्बीर उम्र निवासी ग्राम इसौली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को एक तमंचा 315 बोर और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक विकास गौतम ने पारा बाजार पेट्रोल पंप से रामसुमेर पुत्र स्व0 रामदीन निवासी पारा बाजार, आशाराम पुत्र दुखी निवासी नन्दौली, रामनाथ पुत्र रामकिशोर निवासी डेहरियावा थाना हलियापुर जिला सुलतानपुर को 15-15  लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
सुलतानपुर: चांदा पुलिस में लगभग सवा किलो गाँजे के साथ पकड़ा
 
चांदा पुलिस द्वारा NDPS ACT से सम्बन्धित आरोपी महेश निषाद पुत्र नन्द लाल नि0 देवाढ थाना चांदा सुलतानपुर को 1 किलो 130 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
कोतवाली नगर और हलियापुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत के आरोपियों को पकड़ा

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत थाना को0नगर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने से सम्बन्धित मो0 मफीस पुत्र उस्मान नि0- चुनहा करौंदिया थाना- को0नगर जनपद को गिरफ्तार किया गया। वहीँ इसी तरह के मामले में हलियापुर पुलिस ने अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र हंसराज, नि0- उमरा, थाना- हलियापुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
सुलतानपुर: जिले भर में 16 व्यक्तियों को शांति-भंग करना पड़ा महंगा
 
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर से 04, थाना कादीपुर से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना को0देहात से 01, थाना लम्भुआ से 01, थाना कुडवार से 04 कुल 16 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सुलतानपुर: पुलिस का मानवीय चेहरा "जब पुलिस ने बुजुर्ग को पहनाई चप्पल"

पुलिस और मानवीय चेहरा लोगो को वैसे तो ये परस्पर विरोधी बाते लगती है। पर ऐसा नहीं है अपने सुलतानपुर की पुलिस ने पेश की मानवता की एक जबरदस्त मिशाल जो लोगों के मन में पुलिस की ख़राब छवि का मिथक तोड़ने के लिए काफी है। शहर के सिरवारा रोड पर 19 अगस्त शाम एक चलने में अक्षम बुजुर्ग मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठ कर जा रहे थे। सड़क काफी ख़राब थी और बारिश का पानी भरा हुआ था। मोटरसाइकिल गड्ढे में उछली और बुजुर्ग का चप्पल गिर गया। इसी समय पुलिस की ईगल मोबाइल UP44 G0318 पर दो पुलिसकर्मी आ रहे थे जिन्होंने स्वयं हाथ में चप्पल लेकर बुजुर्ग को जाकर दिया।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget