सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Thus,20Aug 2020; 05:14:00 PM
जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के निर्देश पर यूरिया खाद की कालाबाजारी व बढ़ते दामों की शिकायत को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों व प्रत्येक तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के द्वारा क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में अब तक 60 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई है, जिसमें दिनांक 17 व 18 अगस्त को 24 दुकानों व 19 अगस्त को 36 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर 12 दुकानें निलंबित व एक के विरुद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है। जिसमें सिंह खाद भंडार भीमी, पांडे ट्रेडर्स कसरवांगंज, मौर्या खाद भंडार गोरियाबाद, दीप फर्टिलाइजर अमेठी, राम नेवाज मौर्या शिवरतनगंज, कोमल फर्टिलाइजर तिलोई, किसान खाद भंडार तिलोई, पलक ट्रेडर्स शाहमऊ, मिश्रा खाद भंडार शाहमऊ, शादाब खाद भंडार डिघिया तिलोई, मुक
Post a Comment