अमेठी: कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिवस !


सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated:Thus20Aug 2020; 05:03:00 PM





महिला सुरक्षा बाल विकास अधिकरण की संरक्षक सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री  नगमा के अनुदान से अमेठी में लगातार गरीब मजदूर मजबूर महिलाओं और बच्चों को सहायता दी जा रही है सहायता में महिलाओं को राशन किट और बच्चों को दूध, बिस्किट वितरण किया जा रहा है यह कार्य नगमा जी के अनुदान से प्रियंका गांधी जी के प्रयास से  महिला सुरक्षा बल विकास अधिकरण के चेयरमैन अरुण त्रिपाठी और उनकी टीम की अथक मेहनत से महिला सुरक्षा बाल विकास अधिकरण का यह कार्य भारत के कई प्रांतों में लगातार चल रहा है आज उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए संसदीय क्षेत्र अमेठी के  तिलोई विधानसभा अंतर्गत डिघिया गांव में गरीब महिलाओं को राशन किट और बच्चों को दूध बिस्किट और लंच का पैकेट वितरण किया गया
बड़े हर्ष  की बात है कि आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आधुनिक युग के निर्माता माननीय श्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी जो की अमेठी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के जनक का जन्मदिन है इस मौके पर अमेठी के जिला अध्यक्ष  प्रदीप सिंघल जी और महासचिव  नरसिंह बहादुर सिंह जी महिला सुरक्षा बाल विकास की अधिकरण की टीम शुभम सिंह दुर्गेश दिक्षित जी
अमेठी लोकसभा के वरिष्ठ कांग्रेसी सिपाही राकेश मिश्रा पूर्व प्रमुख ,मोहम्मद लतीफ, राम प्रसाद गुप्ता एडवोकेट रवि बाजपेई हरिनाम सिंह सत्यदेव यादव, कार्यक्रम प्रभारी दुर्गेश दिक्षित ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस के सिपाही उपस्थित रहे
आज कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी जन इस शुभ अवसर पर मौजूद रहे हम सभी को धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारा कार्य इसी तरीके से भारत के कोने कोने में चलता रहेगा आप लोगों का साथ रहेगा तो हम जरूर अपने मकसद में कामयाब होगे नगमा जी का नारा है उनका कहना है कि देश में कोई भूखा न सोने पाए उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महिला सुरक्षा बल विकास अधिकरण लगातार गरीब बच्चों को गरीब महिलाओं को राशन की और खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रही है ।


Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget