सुधांशु पांडे-अमेठी|PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri,21Aug 2020; 08:22:00 PM
मुंशीगंज अमेठी: थाना प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह के नेतृत्व मे सेवानिवृत शिक्षक विद्याधर शुक्ल हत्याकांड में वांछित अपराधी 8वाँ अभियुक्त गिरिफ्तार हो गया है।
अंगद सिंह थाना प्रभारी मुंशीगंज द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान मैं उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त राम सुंदर पुत्र स्व0 राम सुख नि0 पूरे कुबरा मौज़ सरूवावथाना मुंशीगंज को संजय गांधी अस्पताल के पास सेगिरिफ्तार किया गया। पूछताछ मे मृतक शिक्षक के साथ मारपीट की घटना को स्वीकार किया। आगे की विधिक कार्यवाही थाना मुंशीगंज द्वारा की जा रही।
Post a Comment