एस०के० तिवारी, मनोरंजन |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 27 Aug 2020; 02:02:00 PM
आम्रपाली दुबे और निरहुआ के भोजपुरी सॉन्ग जवानी के शहद ने धमाल मचा दिया है. भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का एक भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. गाने का नाम 'जवानी के शहद' है. गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. आम्रपाली दुबे के इस भोजपुरी सॉन्ग की खास बात यह है कि इसे पूरे तरह मॉर्डन लुक के साथ फिल्माया गया है. जोकि भोजपुरी सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ के भोजपुरी सॉन्ग जवानी के शहद की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बीते महीने ही यह गाना रिलीज हुआ था. यह गाना 'रोमियो राजा' एलबम का है. गाने में निरहुआ और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है. संदीप सजन ने इसके बोल लिखे हैं. जबकि मधुकर आनंद ने गाने में म्यूजिक दिया है.
Post a Comment