मुकेश मिश्रा, चंडीगढ़ |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 30 Aug 2020; 08:10:00 PM
चंडीगढ़: कल सेक्टर 25 में सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण 10 से 12 झोपड़ी में आग लग गई और जिसके कारण बहुत भारी नुकसान हो गया। पक्ष -विपक्ष राजनेता एवं चंड़ीगढ़ प्रशासन में अभी तक मानवता देखने को नहीं मिली। आग ने उन लोगो का सब कुछ जला कर खाक कर दिया। प्रशासन की तरफ से अभी तक उनको कोई मदद नहीं मिली । इस बात से वहाँ के लोगो मे काफी रोष दिखा ।
चंड़ीगढ़ की कुछ समाज सेविका संस्थाओ ने आगे आकर इन लोगो की मदद की है।
जीवन ज्योति वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ज्योति हंस वहां पहुंची उनको राशन बांटा आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया। ज्योति हंस ने प्रशासन से मांग की है कि सेक्टर 25 में आगजनी से प्रभावित लोगों को उचित आर्थिक सहायता का प्रबंध किया जाए। जीवन ज्योति वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष ज्योति हंस जी के साथ कविता बागड़ी ,चंदा गौतम ,दीपा ,अंजू बुशरा ,अंसारी मौजूद रही ।
Post a Comment