सुलतानपुर: बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के विरोध में जिले के पत्रकारों नें एकजुट होकर जिलाधिकारी सी0 इंदुमती को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिजनों की सहायता राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख देने और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी देने तथा पत्रकारों के सुरक्षा के लिए प्रशासन से शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने की मांग की गयी। जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने ज्ञापन लेते हर संभव मदद पीड़ित पत्रकार के परिजनों को दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Post a Comment