सीएचसी जयसिंहपुर पर 50 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया ।
डॉ दिग्विजय सिंह नोडल ऑफिसर कोविड-19 के अनुसार आज शनिवार को सीएससी पर 50 लोगों का टेस्ट किया गया। जिसमें सब के सब नेगेटिव पाए गए ।डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने बताया कि कोविड 19 पाजिटिव मरीजों के घर घर जयसिंहपुर सीएचसी की स्वास्थ्य टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों ऑक्सीजन व बुखार का टेस्ट किया गया ।और जानकारी लिया गया कि कोई लक्षण है या नहीं ।साथ में महमूदपुर सेमरी के मरीज का होम आइसोलेशन पूरा होने पर मरीज को होम कोरंटाइन किया गया ।तथा सभी मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सफाई रखने, साबुन से हाथ धोने जैसी सावधानियों की जानकारी दी गई।
Post a Comment