प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 19 Aug 2020; 09:00:00 PM
सुलतानपुर: जिला सेवायोजन अधिकारी संदीप ने बताया कि 28 अगस्त को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन फोन, मोबाइल के माध्यम ऑनलाइन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0 अथवा किसी भी वर्ग में स्नातक उत्तीर्ण हों तथा 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु के मध्य हों वे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु विभाग के पोर्टल http://www.sewayojan.up.nic.in पर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।
सुलतानपुर: अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित होने से दीवानी न्यायालय बंद
सुलतानपुर: बार अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अधिवक्ता अशोक कुमार यादव कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश के तहत जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर सुलतानपुर को 48 घंटे के लिए सनेटाईजेसन के लिए बंद कर दिया गया। इसका आदेश जिला जज सुलतानपुर ने दिया।
सुलतानपुर: आबकारी दरोगा ने की आत्म्हत्या, गोली मारने की हुई पुष्टि
सुलतानपुर: कूरेभार थाना इलाके के संजय नगर में आबकारी दरोगा राम भारत तिवारी पुत्र स्व गनेश तिवारी ने आज तड़के करीब तीन बजे खुद को गोली मार कर आमहत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है। इस मामले के क्षेत्राधिकारी ने मीडिया को बाईट जारी करके आत्म्हत्या की पुष्टि की।
सुलतानपुर: शहर में कोरोना बम बनकर घूम रहा अभिनेता "विकास श्रीवास्तव"
सुलतानपुर: फिल्म अभिनेता विकास श्रीवास्तव की नौटंकी लगातार जारी है। वो शहर में लगातार घूम रहा है और कोरोना फैला रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गल्लामंडी के एक बड़े गल्ला व्यापारी के घर रुक कर विकास ने पानी मांगकर पिया उसके बाद बाइक सवार से लिफ्ट लेकर बस स्टेशन स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंचा, बारिश की वजह से वहां काफी देर रुका रहा। इसी दौरान सूचना पर बसअड्डा चौकी प्रभारी नियाजी खान ई रिक्शा से विकास को लेने पहुँचे पर उनको भी चकमा देकर फरार हो गया।
सुलतानपुर: चांदा पुलिस ने गैंगरेप और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों को भेजा जेल
सुलतानपुर: थाना चांदा पुलिस द्वारा गैंगरेप, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं के अभियुक्त रमेश वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा निवासी ग्राम पूरब पट्टी भनईपुर थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं दहेज़ प्रताड़ना एवं आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों रविन्द्र पाल उर्फ हीरालाल पुत्र रामफेर एवं बृजेन्द्र पाल उर्फ डब्बू पाल पुत्र रामफेर नि0गण खानपुर थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
सुलतानपुर: कादीपुर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को लिया हिरासत में
सुलतानपुर:थाना कादीपुर पुलिस द्वारा छेड़छाड़, गालीगलौज, एससी एसटी एक्ट के अभियुक्त महेंद्र पाल पुत्र राम अवध निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
सुलतानपुर: गैरइरादतन हत्या के आरोपियों को गोसाईगंज पुलिस ने पकड़ा
सुलतानपुर: थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गैरइरादतन हत्या से सम्बन्धित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रामबरन एवं राम सुरेश पुत्र रामबहादुर नि0- उघडपुर थाना- गोसाईगंज, सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
सुलतानपुर: शांतिभंग के मामलों में 29 व्यक्तियों पर कानून का सिकंजा
सुलतानपुर: शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-दोस्तपुर से 02, थाना करौदीकला से 02, थाना धम्मौर से 03, थाना लम्भुआ से 05, थाना अखण्डनगर से 02, थाना कुडवार से 02, थाना गोसाईगंज से 01, थाना जयसिंहपुर से 06, थाना कादीपुर से 02, थाना मोतिगरपुर से 02, थाना को0देहात से 02 कुल 29 व्यक्तियों का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
Post a Comment