दोस्तपुर संवाद सूत्र, 13 Nov 2025, 06:30PM
भाग्यवती घनश्याम सरस्वती शिशु मंदिर, दोस्तपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास श्री हरि मंगल पाराशर दास जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण मन का शुद्धिकरण करता है, जन्म-जन्मांतर के पापों का नाश करता है और आध्यात्मिक विकास का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने बताया कि कलयुग में कथा श्रवण ही मोक्ष प्राप्ति का सरल मार्ग है, जो अन्य युगों में कठिन था।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कथा व्यास का पूजन बबलू जायसवाल, पिंकी जायसवाल, राजकुमार सोनकर, कृष्ण चंद्र बरनवाल, मन्नू सेठ, अर्चना मिश्रा और दिनेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कथा की व्यवस्था प्रभाकर दास जी महाराज के निर्देशन में की जा रही है। उन्होंने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आह्वान किया।
कथा में बबलू जायसवाल, दिनेश त्रिपाठी, बिंदा जायसवाल, राजू जायसवाल, मनीष अग्रहरि, राजकुमार सोनकर, राजेश द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह, मीरा तिवारी, साहब राम मोदनवाल, सुभाष मोदनवाल, दिनेश तिवारी, हनुमान पांडे, शशि बरनवाल, अर्चना मिश्रा, विवेक तिवारी और अभय सोनी सहित अनेक धर्मप्रेमी श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह दिव्य कथा 19 नवंबर तक जारी रहेगी।

Post a Comment