प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 29 Jun 2020; 07:43:00 PM
चंडीगढ़: मनीमाजरा इंदिरा कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से पानी की आ रही दिक्कत से लोगो को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही थी, इसका मुख्य कारण यहाँ बने कुछ ट्यूबवेल का खराब होना था।
जानकारी ली गई तो पता चला कि पानी का लेबल नीचे होने से ट्यूबवेल पानी नही उठा पा रही है और 2 ट्यूबवेल में कुछ टैक्निकल दिक्कत आ गई थी।
सूचना मिलने पर एरिया पार्षद विनोद अग्रवाल नें एरिया का दौरा किया और ट्यूबवेल को तुरंत ठीक करवाकर सभी समस्याओं का निस्तारण कराया।
जिन ट्यूबवेल का पानी का लेबल नीचे गिर गया है वहाँ नई बोर करने को कहा गया। कॉलोनी में सुबह शाम 15 -20 पानी के टैंकर भेजने का प्रबंध भी किया गया हैं।
हालांकि इसी बीच हमेशा की तरह कुछ घरेलू नेताओ नें कॉलोनी में अचानक आई पानी की समस्यों पर भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकनी शुरू कर दी थी, लेकिन उनकी सुनने को कोई तैयार नहीं था। पार्षद विनोद अग्रवाल के इस कार्य के लिए कॉलोनी निवासियों ने उनका धन्यवाद किया है।
Post a Comment