सतेंद्र तिवारी, दूबेपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 27 Jun 2020; 07:30:00 PM
सुलतानपुर: जिले में एक बार फिर मेधावियों ने अपने प्रतिभा के बल पर प्रदेश की टॉप टेन की सूची में स्थान बनाया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा इण्टरमीडिएट में आकांक्षा सिंह और पूजा मौर्य तथा हाईस्कूल में अंकुश दूबे ने प्रदेश के टॉप टेन में जगह बनाई है। तो वहीं जिले के धम्मौर क्षेत्र स्थित सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज मनियारपुर में छात्रा सपना यादव प्रथम स्थान 86%, अंशिका यादव 84% द्वितीय स्थान एवं सौम्या जायसवाल व प्राची मौर्य नें 83% अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रिजल्ट आने के बाद छात्राओं नें पूजा- अर्चना किया
वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा रिंकी चौरसिया प्रथम स्थान 82.8%, आयुषी शर्मा व रुचि यादव द्वितीय स्थान 80% और शारदा मिश्रा तृतीय स्थान 78.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्राओं की इस सफलता से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। विद्यालय प्रबन्धक डॉ0 सरिता सिंह व प्रधानाचार्या कुमुदलता सिंह नें बच्चों की सफलता पर हर्ष ब्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Post a Comment