प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 29 Jun 2020; 09:11:00 AM
1- मेष राशि
यदि आपने बहुत अच्छे से किसी चीज़ की प्लानिंग की है तो आपको सफलता प्राप्त होगी. आज के दिन आपकी मनचाही इच्छाएं पूरी होंगी.
2- वृष राशि
किसी प्रकार के वाद-विवाद से बचकर चलें. छोटी बात बहुत बड़ी बन सकती है. आज के दिन विवादों के घेरे में रहेंगे. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
3- मिथुन राशि
किसी महिला द्वारा आज के दिन आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. ये महिला आपकी कोई मित्र, माता या आपकी बड़ी बहन हो सकती है.
4- कर्क राशि
घर-परिवार से जुड़ी किसी भी प्रकार की चिंता आपकी समाप्त होगी. पारिवारिक सहयोग आपके दिन को बेहतर बनाएगा.
5- सिंह राशि
आज के दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना ज़रूरी है. कोई सख़्त निर्णय न लें. किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की कोशिश करें.
6- कन्या राशि
आपके जीवन में इस समय गति आएगी और चीज़ें अब आगे बढ़ने लगेंगी. काफी दिनों से जो स्थिरता चल रही थी उसमें गतिविधि आएगी.
7- तुला राशि
भविष्य को लेकर आप कोई अहम फ़ैसला कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ मिलकर परिवार से जुड़े तमाम अहम फ़ैसले आज के दिन ले सकते हैं.
8- वृश्चिक राशि
जीवन में बदलाव का समय आ रहा है. अधूरे कार्य आपके पूरे होंगे और कार्यों को सराहा जाएगा. आप में से कई लोगों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
9- धनु राशि
जीवन के अगले पड़ाव तक कैसे पहुंचा जाए इससे जुड़े तमाम फ़ैसले आप ले पाएंगे. भविष्य से जुड़े निर्णय आपके सटीक और सफल रहेंगे.
10- मकर राशि
आज के दिन आपको स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. किसी प्रकार का विश्वासघात न हो इस बात से सतर्क रहें.
11- कुम्भ राशि
आज के दिन एक अच्छी खबर आपके दिन को शुभ बना देगी. एक ऐसी बात का पता चलेगा जो आपके मन में अलग उत्साह ले आएगी.
12- मीन राशि
किसी पुराने मित्र से सुखद मुलाक़ात होगी. आपके मन में खुशी और एक अलग ही उत्साह बना रहेगा. साथ ही एक पुराना रिश्ता आपका दोबारा शुरू होगा.
Post a Comment