अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sat, 27 June 2020; 06:30:00 PM
UP बोर्ड द्वारा जारी की गयी श्रेष्ठता सूची के अनुसार आकांक्षा पुत्री नीरज सिंह ने 94% अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया जो श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा हैं।पूजा मौर्या पुत्री राम सूरत मौर्या ने 93.60% अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया जो धर्मा देवी बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज कुड़वार की छात्रा हैं |
इसके साथ ही हाईस्कूल की श्रेष्ठता सूची में सरस्वती विद्या मंदिर झारखण्ड-कादीपुर के छात्र अंकुश दुबे ने 94% अंकों के साथ प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया |
जिलाधिकारी सुलतानपुर ने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई सन्देश भेजा हैं |
Post a Comment