लखनऊ के आशियाना स्थित 108 के कार्यालय में द्वितीय तल पर कार्यरत कर्मी में कोरोना वायरस की पुष्टी हुई है, जिसके बाद कर्मी के संपर्क में आये लोगों की जानकारी की जा रही है | इस तल पर काम करने वाले सभी कर्मियों को होम क्वारनटाइन की सलाह देने के बाद तल को बंद करके सेनेटाईजेसन का काम किया जा रहा है|
Post a Comment