प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 18 Jun 2020; 10:35:00 PM
सुलतानपुर: जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। भेजे गए कुल सैम्पल में से 125 लोगों के परिणाम निगेटिव आये हैं, जबकि 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। नए 13 संक्रमितों को मिलाकर कुल मरीजों का आंकड़ा 152 पर पहुंच चुका है। इस 13 संक्रमितों में 3 बच्चे और 2 किशोर भी शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ CBN त्रिपाठी नें प्रेस नोट जारी कर इस सूचना की जानकारी दी है। जिला प्रशासन नें सभी जिलेवासियों से बार- बार हाथ धोने, मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने की अपील की है।
Post a Comment