अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 18 Jun 2020; 06:00:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिवहरी मीणा ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर एक अनोखी पहल की है | दरअसल फरियादियो को अपनी शिकायत दर्ज कराने थाना या पुलिस अधीक्षक के जनता दर्शन तक आना होता है, परन्तु मौजूदा कोरोना काल में भीड़ जुटना या बाहर निकलना संक्रमण का कारण हो सकता है | अतः SP ने "पुलिस सेवा निदान ऑपरेशन डोर स्टेप" मुहिम शुरू की, जिससे फरियादी घर बैठे +91 9454401121 पर व्हाटसअप करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, तीन दिवस के भीतर सम्बंधित पुलिस अधिकारी पहुंचकर समस्या का निदान करेंगे |
Last Updated: Wed, 18 Jun 2020; 06:00:00 PM
सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर शिवहरी मीणा ने कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर एक अनोखी पहल की है | दरअसल फरियादियो को अपनी शिकायत दर्ज कराने थाना या पुलिस अधीक्षक के जनता दर्शन तक आना होता है, परन्तु मौजूदा कोरोना काल में भीड़ जुटना या बाहर निकलना संक्रमण का कारण हो सकता है | अतः SP ने "पुलिस सेवा निदान ऑपरेशन डोर स्टेप" मुहिम शुरू की, जिससे फरियादी घर बैठे +91 9454401121 पर व्हाटसअप करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं, तीन दिवस के भीतर सम्बंधित पुलिस अधिकारी पहुंचकर समस्या का निदान करेंगे |
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाइन्स के अनुसार किसी को भी अनावश्यक घर के बाहर नहीं निकलना चाहिए|
Post a Comment