प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 25 Jun 2020; 06:50:00 AM
iPhone यूजर्स जल्द एक अनोखा फीचर मिलने वाला है। आपके फोन में एक डिजिटल चाबी होगी जो आपको अपनी कार खोलने में मदद करेगी बीएमडब्ल्यू ने कहा है की कि आईफोन के लिए डिजिटल चाबी 45 देशों में उपलब्ध कराई जाएगी
Apple जल्द ही अपने iOS सॉफ्टवेयर पर CarKey नाम से एक फीचर पेश करेगा। यह कुछ अन्य विशेषताओं के साथ आपके फोन में एक डिजिटल चाबी होगी जो आपको अपनी कार खोलने में मदद करेगी। 2021 BMW 5 series (2021 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज) पहली कार होगी जिसमें इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। एप्पल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान इस फीचर का एलान किया गया था, जहां टेकनोलॉजी की दिग्गज कंपनी ने बताया कि CarKey फीचर iOS 14 में एक नई सुविधा के रूप में पेश किया जाएगा।
Post a Comment