अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in |
Last Updated: FRI, 19 Jun 2020; 01:05:00 PM
कोरोना एक के बाद एक विभागों में पैर फैलाता जा रहा हैं | जीआरपी, पीएसी, 112, 1076 के बाद अब लखनऊ के थाने में भी कोरोना दस्तक दे चुका हैं | प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के ग़ाज़ीपुर थाने में तैनात सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में ग़ाज़ीपुर थाने में सिपाही के साथ रह रहे बैरक के दो दर्जन पुलिस कर्मियों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा हैं और थाने की बैरक सैनेटाईज़ेशन के उपरांत 48 घंटे के लिए बंद की जाएगी | लगातार एक के बाद एक विभागों में कोरोना का संक्रमण चिंता का विषय बनता जा रहा हैं |
Post a Comment