अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 18 Jun 2020; 03:20:00 PM
Last Updated: Wed, 18 Jun 2020; 03:20:00 PM
सुलतानपुर: जिले के दोस्तपुर नगर पंचायत में टैक्स लिपिक पद पर तैनात अरविंद उपाध्याय की पत्नी अनीता की बीती रात मृत्यु हो गयी शुरुआत में परिवारीजनों द्वारा बताया गया की ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हो गयी परन्तु अब मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है, मृतक अनीता की पुत्री आकृति ने अपने पिता अरविन्द उपाध्याय के विरुद्ध अनीता को मार डालने की तहरीर पुलिस को दी|
उधर मृत्यु के बाद अरविन्द सुबह लाश को लेकर पैतृक गांव अंतिम संस्कार के लिए चले गए थे, तभी मृतका के परिजन भी टैक्स कलेक्टर के पैतृक गांव नसीरपुर डढ़िया थाना महरुआ जिला अंबेडकर नगर पहुंच कर अरविन्द और इनके भाइयों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाने लगे|
घटनास्थल पर थाना दोस्तपुर पुलिस ने पहुंचकर बारीकी से जांच करते हुए कुछ सामानो को कब्जे में लिया |
फ़िलहाल घटना की सच्चाई क्या है इसका खुलासा तो पुलिस की जांच और पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा |
Post a Comment