प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu 25 Jun 2020; 10:00:00 AM
सुलतानपुर: जिले में तीन और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
सुलतानपुर: जिले में 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट आफ पालियो बाटनी लैब लखनऊ को प्रेषित 119 सैम्पल में से 116 व्यक्ति कोरोना निगेटिव और 3 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी नें इस ख़बर की पुष्टि की है।
अमेठी: पुलिस ने राजेश मसाला ब्रांड की फर्जी फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
अमेठी: पुलिस ने राजेश मसाला ब्रांड की फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिले की कोतवाली और SOG टीम को यह बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस नें छापेमारी कर मालिक समेत 10 आरोपियों को उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया है। राजेश मसाला ब्रांड के नाम पर वाराणसी में अवैध मसाला फैक्ट्री चलने की बात सामने आई है।
सुलतानपुर: BJP नेत्री पूजा कसौधन ने जिला पंचायत में भेंट किया गमछा
सुलतानपुर: BJP नेत्री पूजा कसौधन ने जिला पंचायत में सभी को गमछा भेंट किया है। अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह व प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह समेत जिला पंचायत के सभी मौजूद कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह भेंट दी गयी है।
सुलतानपुर: यादव उत्थान सीमित के जिलाध्यक्ष बने इंद्रसेन यादव
सुलतानपुर: जिले के सुरौली गांव के के रहने वाले हैं इंद्रसेन यादव को यादव उत्थान समिति का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इन्द्रसेन इससे पहले भी कई समितियों में अपना योगदान दे चुके है। जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर क्षेत्र के युवाओं नें खुशी जाहिर की है।
यह ख़बरें भी पढ़ें---
Post a Comment