पवन मिश्र, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 22 Jun 2020; 09:05:00 PM
सुलतानपुर: जिला अस्पताल के CMS डॉ एस के गोयल नें आज पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ गोयल नें चिकित्सालय की सभी समस्याओं को शीघ्र समाप्त करने का आश्वासन दिया है। CMS डॉ एस के गोयल का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने को प्राथमिकता दी जाएगी। जिला अस्पताल आने वाले मरीजों का सही से इलाज किया जाएगा। डॉ गोयल नें कहा है कि मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। आपको बता दें इससे पूर्व में CMS रहे डॉ बी बी सिंह का लंबे समय तक रहे विवादों को देखते हुए प्रशासन नें तबादला करने का निर्णय लिया था।
आपको बता दें जिले के वरिष्ठ एनेथेसिया के डॉ एस के गोयल ने सी एम एस का चार्ज सम्हाल लिया है। एडी स्वास्थ ने उन्हें सी एम एस की कमान सौंपी। डॉ गोयल के सी एम एस बनने पर स्वास्थ कर्मियों ने खुशी का इजहार किया।
सी एम बनने पर डॉ गोयल ने साशन की मंशा अनुरूप कार्य करने को प्राथमिकता देने की बात कही।उन्होंने कहा कि मरीजो का सही इलाज हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।जल्द ही स्वास्थ सेवाओ को चुस्त दुरुस्त करने का कार्य करेंगे।
इसके पहले अमेठी में 2017 में एडिशनल सी एम ओ के पद पर कार्य कर चुके हैं।उन्होंने 8 जून 2018 में जिला अस्पताल में एनेथेसिया के पद पर जॉइन किया था।उन्होंने कहा कि जल्द ही भ्रस्टाचार पर ठोश अंकुश लगाने की दिशा में पहल करेंगे।
Post a Comment