प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 19 Jun 2020; 07:17:00 AM
लद्दाख के गलवन वैली में हुए भारत-चीन संघर्ष में बड़ी खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बता रहा है कि गलवन वैली झड़प में करीब 76 जवान अस्पताल में भर्ती हैं। घायलों में किसी भी जवान की हालत गंभीर नहीं है। लेह के अस्पताल में 18 सैनिक भर्ती हैं, 15 दिन में सैनिक काम पर वापस लौटने की हालत में होंगे। अन्य अस्पतालों में 58 सैनिक हैं, उन्हें हल्की चोट हैं। वे 1 हफ्ते के अंदर काम पर वापस लौटने की हालत में होंगे।
बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शामिल कोई भी भारतीय सैनिक लापता नहीं है। गलवन घाटी में सोमवार की रात भारत व चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। ऐसी खबरें थीं कि झड़प के बाद सोमवार रात से 10 भारतीय सैनिक लापता थे।
Post a Comment