प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Sun, 28 Jun 2020; 08:30:00 AM
सुलतानपुर: वर्ष 2019 की बोर्ड परीक्षा के मुताबिक इस बार का परिणाम काफी अच्छा रहा है। पिछले साल हाईस्कूल में कुल 45 हजार 502 छात्रों ने परीक्षा के लिए नामांकन किया था। कुल 42 हजार 295 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें कुल 77 फीसद यानि 32 हजार 771 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। इसी तरह से इंटरमीडिएट में नामांकित 36 हजार 612 अभ्यर्थियों में कुल 34 हजार 389 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थी। इसमें 24 हजार 195 छात्र यानि 70.42 फीसद अभ्यर्थी सफल हुए थे। इस बार पिछले साल की अपेक्षा हाईस्कूल का परिणाम 81 फीसद व इंटरमीडिएट का परिणाम 77.72 प्रतिशत ज्यादा रहा। जिससे पिछले साल का रिकार्ड अपने आप टूट गया है।
बीते दिन जारी हुए रिजल्ट में छात्राओं नें लहराया परचम
यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गयी श्रेष्ठता सूची के अनुसार जिले की आकांक्षा पुत्री नीरज सिंह ने 94% अंकों के साथ प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया जो श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा हैं। पूजा मौर्या पुत्री राम सूरत मौर्या ने 93.60% अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया जो धर्मा देवी बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज कुड़वार की छात्रा हैं।
इसके साथ ही हाईस्कूल की श्रेष्ठता सूची में सरस्वती विद्या मंदिर झारखण्ड-कादीपुर के छात्र अंकुश दुबे ने 94% अंकों के साथ प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया।
Post a Comment