प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Fri, 26 Jun 2020; 07:05:00 AM
श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगमागे ने 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स होने के अपने दावों को सही ठहराने के लिए संबंधित अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2011 फाइनल में मेजबान भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। श्रीलंका को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, भारत की 1983 के बाद से यह दूसरी विश्व कप जीत थी। अल्थगमागे ने पत्रकारों से कहा, नौ पन्नों की इस रिपोर्ट में मैंने उन 24 संदिग्ध कारणों का उल्लेख किया है कि क्यों हम टूर्नामेंट हारे थे।
इससे पहले, अल्थगमागे ने कहा था कि वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया विश्व कप फाइनल फिक्स था और श्रीलंकाई टीम आसानी से इस मैच को जीत सकती थी।2011 विश्व कप फाइनल में संगकारा टीम के कप्तान थे। उन्होंने कहा था कि श्रीलंका ने ये फाइनल मुकाबला भारत को बेच दिया था। जिस वक्त ये फाइनल मैच खेला गया था वो श्रीलंका के खेल मंत्री थे। बाद में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि जैसा कि मैंने पहले कहा था मैं अपनी बात पर अब भी अडिग हूं कि ये मैच फिक्स था। इसमें खिलाड़ी तो शामिल नहीं थे, लेकिन कुछ सदस्य इसे फिक्स करने की कोशिश कर रहे थे।
Post a Comment