प्रकाश न्यूज़ ऑफ़ इंडिया |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 24 Jun 2020; 07:33:00 PM
सुलतानपुर: जिले की स्वयंसेविका बहन मनीषा द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान किए गए सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के जिला चीफ़ ऋषिकेश शुक्ला नें घर जाकर Corona Warriors सम्मान पत्र व माला पहना कर सम्मानित किया।
बताते चलें कि ऋषिकेश शुक्ला द्वारा जिले के अंकुरण फाउंडेशन के डॉ आशुतोष श्रीवास्तव, घर फाउंडेशन के शिवाकांत पांडेय, हिन्दू युवा वाहिनी के मुकेश कुमार पाल उर्फ नाटे भईया उतुरी, रंजीत कनौजिया तथा एम० डी० ग्रुप के उदय शुक्ला को भी Corona Warriors सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Post a Comment