अंकुर पाठक, सुलतानपुर| Prakashnewsofindia.in
Last Updated: 07:31:00 PM IST
सुलतानपुर: दोस्तपुर क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने के बाद 30 मई से कंटेनमेन्ट क्षेत्र बना दिया गया था। पूरे 21 दिन के होम क्वारंटाइन अवधि में कोई नया मरीज नहीं मिलने पर 20 जून को जिलाधिकारी सुलतानपुर सी. इंदुमती ने कंटेनमेन्ट क्षेत्र को अवमुक्त करने का आदेश जारी किया, साथ ही कोरोना के मद्देनजर मास्क और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करने की अपील भी की। जिसके उपरान्त आज दोस्तपुर की पूरी मार्केट खुली और स्थानीय लोगों ने कुछ राहत महसूस की। बाज़ार में आज काफी चहल पहल भी रही। ऐसे में लोगों को कोरोना की समस्या को समझते हुए सारे एहतियात बरतने होंगें, तभी हम जिले को कोरोना मुक्त बना पाएंगे।
Post a Comment