शुभम मिश्र, नोएडा |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 25 Jun 2020; 02:40:00 PM
सीमा विवाद के बीच भारत सरकार ने लद्दाख में LAC के इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर दिया है. लद्दाख में 54 मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू हो गया है. LAC के नजदीक डेमचोक में भी मोबाइल टावर लगेगा. नुब्रा में 7, लेह में 17, जंसकार में 11 और कारगिल में 19 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे.
इसी बीच, सेना प्रमुख एमएम नरवणे लद्दाख दौरे से दिल्ली वापस लौट आए हैं. सेना प्रमुख नरवणे, CDS बिपिन रावत को लद्दाख के हालात की जानकारी देंगे.
Post a Comment