मुकेश मिश्र, चंडीगढ़ |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Thu, 25 Jun 2020; 10:55:00 AM
चंडीगढ़: वार्ड नं 26 इंदिरा कॉलोनी में बनी झुग्गियों में आ रही पानी की दिक्कत से लोग बहुत परेशान हो रहे थे। कुछ समय पहले यहाँ के लोगो नें समस्या समाधान टीम से इसकी शिकायत की। टीम के कुछ साथियों ने एरिया पार्षद विनोद अग्रवाल के साथ यहाँ दौरा किया और उनको आश्वासन दिया कि ये कार्य जल्दी शुरू ही जाएगा और आज यहाँ पर अधिकारियों को बुला कर पानी की नई पाइप लाइन और नलके लगवाये गए। यहाँ रह रहे लोगो ने अपने एरिया पार्षद विनोद अग्रवाल की जम कर तरीफ की। इस मौके पर एरिया पार्षद विनोद अग्रवाल , मुकेश मिश्रा,राज पांडेय ,गीता ,राजेश जैस्वाल, रविन्द्र लोहट, शक्ति श्रीवास्तव रामराज मौर्या, मनीसेठ,श्री निवास, काला,रवि ,विजेंद्र काला, गौरव और शमशाद बानो मौजूद रहे।
Post a Comment