अंकुर पाठक, सुलतानपुर |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Mon, 29 Jun 2020; 09:07:00 PM
भारत और चीन के बीच LAC पर जारी विवाद के बीच मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तमाम चीनी एप्प्स को बैन करने का फैसला लिया I गौरतलब है जब से चीन बॉर्डर पर विवाद की खबरें आयी हैं तब से पूरे देश में आम जनमानस में चीन के विरुद्ध खासा गुस्सा है और चीनी प्रोडक्ट्स और चीनी एप्प्स का बहिस्कार किया जा रहा है I अब केंद्र का ये फैसला काफी बड़ा फैसला माना जा रहा हैI
सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया की डाटा की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है क्यूंकि चीन भारत के नागरिकों के डाटा का प्रयोग भारत के विरुद्ध कर सकता हैI
Post a Comment