रामभवन प्रजापति, बल्दीराय |PrakashNewsOfIndia.in|
Last Updated: Wed, 24 Jun 2020; 04:30:00 PM
सुलतानपुर: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार गांवों में गरीब मजदूर और युवाओं के पलायन को रोकने और उन्हें गांव में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना(मनरेगा) चला रही है। इस योजना के तहत गांव के विकास के लिए कार्य योजना तैयार कर गांव के ही मजदूर जॉब कार्ड धारकों को रोजगार दिया जाता है।
इतनी बड़ी योजना में कभी-कभी भ्रष्टाचार की शिकायतें भी आती रहती हैं। लेकिन जिले के धनपतगंज विकास क्षेत्र के सरैयामाफी ग्रामसभा के प्रधान का चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा सामने आया है।
दरअसल, गरीबों और बेरोजगारों को घर में ही काम दिलाने वाली इस योजना का अवैध रूप से लाभ लेने के लिए ग्राम प्रधान ने अपने पूरे परिवार का जॉब कार्ड बनवा डाला। इतना ही नही प्रधान नें इस कारनामे में अपने घर के नाबालिगों को भी शामिल कर लिया, जिन्हें इस कारनामे की कोई जानकारी ही नही है।
आपको बता दें धनपतगंज विकासखंड सरैया माफी ग्राम पंचायत के प्रधान अजय शुक्ला ने अपने परिवार के सदस्यों का जॉब कार्ड बना कर उनके नाम से सरकारी धन को अपने झोले में डाल दिया।
इस अवैध जॉब कार्ड धारकों में प्रधान की पत्नी शक्ति शुक्ला, पिता भगौती शुक्ला, भाई विजय कुमार शुक्ला, भाई अजीत कुमार शुक्ला, भाभी मंजू शुक्ला, छोटे भाई की पत्नी किंजल, भतीजी श्रद्धा, भतीजी श्रेया, भतीजा आदित्य, भतीजा हर्षित और भतीजा अमन का नाम शामिल है।
बताया जाता है कि प्रधान ने अपने कई रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को भी मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा इस योजना का लाभ दिया है।
पूरे मामले में पंचायत सचिव की भूमिका भी संदिग्ध
मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामलों में ग्राम पंचायत सचिव की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। दरअसल मनरेगा के कामों में प्रधान के साथ पंचायत सचिव भी अहम किरदार में होता है। इसलिए इस फर्जीवाड़े में पंचायत सचिव की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
जिलाधिकारी नें कहा- मामला गंभीर की जाएगी जांच
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी सी0 इंदुमति का कहना है कि यह मामला गंभीर है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। वहीं फर्जी भुगतान मिलने पर जिलाधिकारी नें रिकवरी करने की बात भी कही है।
परिवार के सदस्यों के नाम जिनके नाम पर बना जॉब कार्ड
1- पत्नी, शक्ति शुक्ला
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051005290
2- पिता, भगौती शुक्ला
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051005291
3- भाई, विजय कुमार शुक्ला
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051005289
4- भाई, अजीत कुमार शुक्ला
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051007671
5- भाभी, मंजू शुक्ला
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051005282
6- छोटे भाई की पत्नी, किंजल
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051005283
7- भतीजी श्रद्धा
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051005288
8- भतीजी, श्रेया
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051005286
9- भतीजा, आदित्य
जॉब कार्ड संख्या
UP 50012051005287
10- भतीजा, हर्षित
जॉब कार्ड संख्या
UP50012051005284
11- भतीजा, अमन
जॉब कार्ड संख्या
Post a Comment