सुलतानपुर: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा नें जिले में भ्रमणशील रहकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बैंको के आसपास सघन चेकिंग की गयी । जनपद की समस्त सीमाओं को सील कर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया।
महोदय द्वारा स्वयं भ्रमणशील रहकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के बस स्टाप, थाना-गोशाईंगज अन्तर्गत कस्बा,थाना-जयसिंहपुर अन्तर्गत बरौसा,सेमरी बाजार,पीढी व बिरसिंहपुर थाना-मोतिगरपुर अऩ्तर्गत पाण्डेय बाबा बाजार,थाना-कादीपुर अन्तर्गत पटेल चौक,थाना-दोस्तपुर अन्तर्गत दुल्हापुर,ब्लाक चौराहा आदि स्थानों पर आने जाने वाले संदग्धि व्यक्तियो/वाहनों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेक किया गया व कड़ाई से पूछताछ की गयी।
साथ ही साथ लोगो को मास्क वितरण कर कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत दिये गये आदेशो-निर्देशो का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।
Post a Comment