घटना के अनुसार राम नगर पूरे हेम सिंह निवासी अशोक सिंह की पुत्री अनामिका (अन्नू)17सुबह हरौरा स्थित कोचिंग के लिए घर से निकली जैसे ही वह हरौरा बाजार पहुंची कि पीछे से आ रही बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया।जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ रोड जाम कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही थाना कूरेभार प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया व उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
।घर से हंसी खुसी घर से निकली छात्रा अन्नू को कोचिंग भेजते समय उनके माता पिता को यह कतई नही पता था कि अब उनकी बिटिया जिंदा वापस नही आएगी।
शनिवार को हरौरा स्थित कोचिंग के लिए निकली बिटिया की दुर्घटना में मौत की खबर पाते ही अचानक गांव में सनसनी फैल गयी
Post a Comment