गौ माता के बिना सृष्टि की परिकल्पना असम्भव :प्रवेश कुमार (संघ जिला प्रचारक)


वाराणसी: शिव की नगरी काशी में आज गोपाष्टमी के पर्व की धूम रही शहर के गोशालाओ में सुबह से ही गो-भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्त गो-माता की पूजा अराधना कर रहे है। आज शहर के विभिन्न स्थानों से गायो रक्षा के लिए गो-यात्रा भी निकाली जा रही है। 
इसी क्रम में  संघ भाग प्रचारक प्रवेश कुमार ने गोपाष्टमी गोपाष्टमी के एक कार्यक्रम में गौ माता के विषय मे बताते हुए कहा कि गौ माता के बिना सृष्टि की परिकल्पना ही नहीं की जा सकती।उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ मान्यता है कि गायो में सभी देवी देवता का निवास माना जाता है, लिहाजा गो सेवा और गोपूजा दोनों का सनातन धर्म में विशेष महत्त्व रखता है। कार्तिक शुक्ल अष्टमी को गोपाष्टमी मनाया जाता है। आज के दिन गाय और बछड़ो को नहला-धुलाकर श्रृंगार किया जाता है। इसके बाद विधि पूर्वक पूजा करने के बाद आरती किया जाता है। सनातम धर्म की मान्यताओ के अनुसार, गाय में 64 हजार देवी-देवताओ का निवास होता है। साथ ही आज के दिन से ही भगवान श्री कृष्ण ने गायो को चराने का काम शुरू किया था। वहीं दूसरी ओर गाय के मूत्र से दूध तक सभी मानव जीवन के लिए उपयोगी होता है बल्कि घर और मंदिर में होने वाली देव पूजा भी पूरी नहीं मानी जाती।
इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गौभक्तो ने गौ माता की पूजा की एवम गौ माता की सुरक्षा की शपथ ली।इस अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख विनोद ,भाग के प्रचार प्रमुख राजेश रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्वि,धानसभा सदस्य श्रीमान शंभू ,समेत दर्जनो गौ भक्त मौजूद रहे ।

Post a Comment

ज्योतिष

[ज्योतिष][carousel1 autoplay]

अपना सुलतानपुर

[अपना सुलतानपुर][carousel1 autoplay]

दि अन्नदाता

[दि अन्नदाता][carousel1 autoplay]

टेक्नोलॉजी

[टेक्नोलॉजी][carousel1 autoplay]

देश

[देश][carousel1 autoplay]

प्रदेश

[प्रदेश][carousel1 autoplay]

कारोबार

[कारोबार][carousel1 autoplay]

खेल समाचार

[खेल समाचार][carousel1 autoplay]
[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget