सुल्तानपुर : मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले में आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुल्तानपुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की । उनका बलिदान स्मृति और इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। आज हम सभी 26/11 हमलों में शहीदों को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हैं ।
आपको बताते चले कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए हमले में आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस श्रधांजलि सभा मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आशुतोष के अगुआई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय एकता और अखंडता की सुरक्षा हेतु देश का हर नवजवान तैयार है, जब भी राष्ट्रीय एकता प्रभुता पर आघात होगा तब तब देश का जवान इन आताताई शक्तियों के दमन हेतु तैयार मिलेगा ।
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा के 10 आतंकवादी 26 नवंबर 2008 को समुद्र के रास्ते मुंबई में घुस आए थे और उन्होंने 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की हत्या कर दी थी।
साठ घंटे तक चली जवाबी कार्रवाई में कई लोग घायल भी हो गए थे। इस हमले में आतंकरोधी दल के प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर और सहायक उप निरीक्षक तुकाराम ओम्ब्ले शहीद हो गए थे।
Post a Comment