दिवाली को लेकर लोग अभी से ही घरों की सफाई औऱ बाकि चीजों में जुट गए हैं ताकि त्योहार से पहले ही घर की साफ-सफाई हो जाए. इस साल 14 नवंबर को दिवाली है.
ऐसे मे अपने घर की सफाई और बाकि चीजें ठीक करने करने के लिए आप भी जुट चुके होंगे.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली से पहले साफ- सफाई करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है और घर के सभी सदस्यों पर मां की विशेष कृपा रहती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कुछ चीजों की टूट- फूट का होना खराब होता है. अगर आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो उसकी मरम्मत करवा लें औऱ अगर वो अब इस्तेमाल करने के लायक नहीं है तो उसे बाहर कर दें.
इस दौरान आपको घर पर पेंट करवाना बेहद जरूरी है, इसके साथ ही घर के पुराने कपड़ों को हटा दें, ख़राब फर्नीचर को दुरुस्त करवा लें और खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी घर से बाहर कर दें.
Post a Comment